COVID-19 : वैश्विक आंकड़ा 41 लाख के पार, 2 लाख 85 हजार से अधिक की मौत - Agra Media

Breaking

मुख्य समाचार

मंगलवार, 12 मई 2020

COVID-19 : वैश्विक आंकड़ा 41 लाख के पार, 2 लाख 85 हजार से अधिक की मौत

COVID-19: Global figure crosses 41 lakh - World News in Hindi
वाशिंगटन। कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 41 लाख के पार पहुंच गया है। पौने तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह के अपने नवीनतम अपडेट में कहा, "दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक कुल 41 लाख 75 हजार 284 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से दो लाख 85 हजार 971 लोगों की मौत हो चुकी है।"

कुल 13 लाख 47 हजार 388 मामलों के साथ कोरोवावायरस महामारी से पूरे विश्व में अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद स्पेन में 2 लाख 27 हजार 436, ब्रिटेन में 2 लाख 24 हजार 332, रूस में 2 लाख 21 हजार 344, इटली में 2 लाख 19 हजार 814, फ्रांस में 1 लाख 77 हजार 547, जर्मनी में 1 लाख 72 हजार 576, ब्राजील में 1 लाख 69 हजार 143, तुर्की में 1 लाख 39 हजार 771 और ईरान में 1 लाख 9 हजार 286 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मौत के आंकड़ों की बात करें तो कुल वैश्विक मौतों 285971 में से 80397 मौतों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर है।

कोरोना संक्रमण के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 32 हजार 141 मौतों के साथ ब्रिटेन, 30 हजार 739 मौतों के साथ इटली, 26 हजार 646 मौतों के साथ फ्रांस और 11 हजार 625 मौतों के साथ ब्राजील शामिल है। (आईएएनएस)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.