तेजस्वी लौटे पटना, भाजपा ने क्वारंटीन सेंटर में रहने को कहा - Agra Media

Breaking

मुख्य समाचार

मंगलवार, 12 मई 2020

तेजस्वी लौटे पटना, भाजपा ने क्वारंटीन सेंटर में रहने को कहा

Tejashwi returned to Patna, BJP asked to stay in Quarantine Center - Patna News in Hindi
पटना । कोरोना वायरस संक्रमण के कहर बीच बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पटना पहुंच गए हैं। उनके पटना पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी ने कटाक्ष करते हुए उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रहने को कहा है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में पटना से बाहर रहने पर विराधियों के निशाने पर चल रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सोमवार की देर रात सड़क मार्ग से पटना पहुंचे हैं। यह जानकारी तेजस्वी के बड़े भाई और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी विशेष अनुमति मिलने के बाद पटना पहुंचे हैं।

तेजप्रताप ने संवाददाताओं से बात करते हुए अपने अंदाज में कहा, "मेरा अर्जुन आ गया है। अब मैं और अर्जुन मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।"

उन्होंने कहा कि अभी चुनाव नहीं, कोरोना पर फोकस है। कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़नी है, इसके लिए तेजस्वी से मिलकर जल्द ही रणनीति बनेगी।

उल्लेखनीय है कि राजद के विरोधी तेजस्वी के इस दौर में बिहार से बाहर रहने पर लगातार निशाना साध रहे थे। इधर तेजस्वी के पटना लौटने पर भाजपा ने तेजस्वी पर कटाक्ष किया किया है।

भाजपा के प्रवक्ता डॉ़ निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा, "कोरोना के खिलाफ युद्धरत बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाई देश-विदेश के किसी गुप्त स्थान पर ऐशो-आराम फरमा रहे थे। हमलोग आने के लिए कहे, लेकिन नहीं माने। जब जनता ने 'तेजस्वी भगोड़ा है' व 'तेजस्वी लापता है' ट्विटर ट्रेंड कराना शुरू किया तो आ गए। बिहार में तेजस्वी जी का स्वागत है।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "लॉकडाउन में भारत व बिहार सरकार का नियम-कानून सभी पर लागू होता है। तेजस्वी भी दिल्ली से आने के बाद जांच-स्क्रीनिंग कराएं और 21 दिन का वक्त किसी कोरेंटाइन सेंटर में बिताएं। सिर्फ जुबानी जुगाली करने से नहीं होगा, अब सिस्टम को फॉलो कीजिए जिससे व्यवस्था का अनुभव भी होगा।"

--आईएएनएस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.