'क्राइम पेट्रोल' फेम अभिनेता शफीक का निधन, कैंसर से थे पीड़ित - Agra Media

Breaking

मुख्य समाचार

मंगलवार, 12 मई 2020

'क्राइम पेट्रोल' फेम अभिनेता शफीक का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

क्राइम पेट्रोल फेम शफीक अंसारी का निधन, कैंसर ने ली एक और एक्‍टर की जान
.बीता कुछ समय मनोरंजन जगत के लिए खासा अच्छा साबित नहीं हुआ है। पहले इरफान की मौत उसके तुरंत बाद ही ऋषि कपूर की मौत की खबर सामने आई। तो वहीं अब टेलीविजन जगत से भी एक बुरी खबर सामने आ रही है। टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शफीक अंसारी का निधन हो गया है। शफीक कैंसर से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली। शफीक क्राइम पेट्रोल में किए गए अपने विभिन्न किरदारों के लिए जाने जाते थे।

शफीक अंसारी मशहूर टेलीविजन शो 'क्राइम पेट्रोल' के लिए जाने जाते थे। शफीक ने क्राइम पेट्रोल में कई सारे किरदार निभाए हैं। 52 साल के शफीक अंसारी ने मुंबई में  अंतिम सांस ली। शफीक कई सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन उन्होंने रविवार शाम करीब 6 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शफीक के परिवार में पत्नी गौहर और तीन बेटियां हैं। शफीक अंसारी साल 2008 से CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन) के भी सदस्य थे। बता दें कि CINTAA ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।


.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.