UP कोरोना संकट: उत्तरप्रदेश में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव - Agra Media

Breaking

मुख्य समाचार

सोमवार, 11 मई 2020

UP कोरोना संकट: उत्तरप्रदेश में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

Ten of family test positive for COVID-19 in UP - Hathras News in Hindi
हाथरस (यूपी)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम दस सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।

हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने कहा कि सभी नए संक्रमित मरीज एक कैंसर रोगी के रिश्तेदार हैं, जो नोएडा के अस्पताल से हाथरस शहर लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए थे।

कैंसर रोगी के परिवार के सदस्यों ने तब आरोप लगाया था कि उन्हें 24 घंटे से अधिक समय तक क्वारंटीन नहीं किया गया था, जबकि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को रोगी के कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति के बारे में सूचित किया था।

राठौड़ ने कहा, "एक परिवार के सदस्य में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगभग 27 लोगों को छोड़ दिया गया था और इनमें से 10 को सोमवार शाम को रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित पाया गया है।"

आधिकारिक आंकडों के मुताबिक जिले में अब कोविड-19 के 19 मामले हैं। (आईएएनएस)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.