
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के जरिए से पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान कहा, ममता दीदी आप हमारी सरकार का हिसाब मांगती हैं, तो मैं आज हिसाब लेकर आया हूं।
अमित शाह ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या बंगाल के ममता जी, क्या बंगाल के गरीब लोगों को मुफ्त और अच्छी वाली चिकित्सा सहायता प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है? आयुष्मान भारत योजना को यहाँ अनुमति क्यों नहीं है? ममता जी, गरीबों के अधिकारों पर राजनीति करना बंद करें। आप कई अन्य मुद्दों पर राजनीति कर सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.