पंजाब में 1,32,186 मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खरीद - Agra Media

Breaking

मुख्य समाचार

गुरुवार, 14 मई 2020

पंजाब में 1,32,186 मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खरीद

1,32,186 MT wheat procured in Punjab - Punjab-Chandigarh News in Hindi
चंडीगढ़ । पंजाब राज्य में गेहूँ की खरीद के 29वें दिन 1,32,186 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई जिसमें से सरकारी एजेंसियों द्वारा 130838 मीट्रिक टन और आढतियों द्वारा 1348 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 130838 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है जिसमें से पनग्रेन द्वारा 30210 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड द्वारा 40500 मीट्रिक टन और पनसप द्वारा 28113 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा 12194 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा 14600 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।
इसके अलावा पनग्रेन द्वारा पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए 5221 मीट्रिक टन गेहूँ भी खरीदा गया है।
प्रवक्ता ने बताया 29वें दिन की खरीद सहित अब तक राज्य में कुल 120,10098 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि आज पंजाब राज्य की मंडियों में से 335963 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की ढुलाई की गई है और 17616 करोड़ रुपए की अदायगी खरीद सम्बन्धी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.