पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोविड-19 नेगेटिव, ICU से बाहर - Agra Media

Breaking

मुख्य समाचार

सोमवार, 11 मई 2020

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोविड-19 नेगेटिव, ICU से बाहर

Manmohan Singh tests negative for Covid-19, shifted out of ICU - India News in Hindi
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से निकाल कर एक प्राइवेड वार्ड में ले जाया गया है, जबकि कोविड-19 की उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कांग्रेस के लिए यह एक राहत देने वाली खबर हो सकती है।

मनमोहन सिंह को रविवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी।

सिंह को रविवार रात 8.45 बजे एम्स ले जाया गया था। उनकी कई जांच की गई। इस बात की भी जांच की गई कि कहीं वह कोरोनावायरस से संक्रमित तो नहीं हैं। लेकिन उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह नीतीश नायक की निगरानी में हैं।

2009 में सिंह की एम्स में एक सफल कोरोनरी बायपास सर्जरी हुई थी। यह एक जटिल ऑपरेशन था, जिसमें लगभग 14 घंटे लगे थे। (आईएएनएस)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.