30 जून तक नियमित ट्रेनों की बुकिंग रद्द, स्पेशल ट्रेनें जारी रहेंगी - Agra Media

Breaking

मुख्य समाचार

गुरुवार, 14 मई 2020

30 जून तक नियमित ट्रेनों की बुकिंग रद्द, स्पेशल ट्रेनें जारी रहेंगी

Bookings for regular trains till June 30 cancelled, Specials to ply - India News in Hindi
नई दिल्ली।भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि 30 जून तक बुक की गई सभी ट्रेन टिकटें रद्द कर दी गई हैं और इसका पूरा पैसा रिफंड कर दिया है। हालांकि रेलवे ने कहा है कि स्पेशल और श्रमिक ट्रेनें पहले की तरह जारी रहेंगी। रेलवे बोर्ड के यात्री विपणन के निदेशक द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मेल, एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सहित नियमित ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा, "सक्षम प्राधिकारी ने इच्छा व्यक्त की है कि 30 जून, 2020 तक की अवधि के लिए ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकट रद्द किए जा सकते हैं और इनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा।"

रेलवे ने मंगलवार से 15 जोड़ी स्पेशल राजधानी ट्रेनें शुरू की हैं। फंसे हुए प्रवासी कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को लाने के लिए ये श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 1 मई से शुरू की गई थीं।

बता दें कि रेलवे ने 24 मार्च से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। पूरे देश में आवश्यक माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केवल माल और विशेष पार्सल ट्रेनें और अब श्रमिक और विशेष ट्रेनें ही चालू हैं।
(आईएएनएस)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.