ऊर्जा मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद श्रमशक्ति भवन सील - Agra Media

Breaking

मुख्य समाचार

सोमवार, 11 मई 2020

ऊर्जा मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद श्रमशक्ति भवन सील

Shram Shakti Bhavan sealed after Coronas positive - Delhi News in Hindi
नई दिल्ली । ऊर्जा मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रम शक्ति भवन को सील कर दिया गया है, जहां मंत्रालय का कार्यालय है। मंत्रालय ने ट्वीट किया, "ऊर्जा मंत्रालय का एक अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सभी उचित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।"

ऊर्जा मंत्रालय अब मंगलवार से अपना सामान्य कामकाज फिर से शुरू करेगा। ट्वीट में आगे कहा गया, "मंत्रालय का संचालन कर्मचारियों के घर से काम करने से हो रहा है। मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सामान्य कामकाज, मंगलवार से फिर से शुरू होगा।"

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 4,213 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संख्या 67,152 हो गई है। बीते एक दिन में कम से कम 97 लोगों की मौत भी हुई।

--आईएएनएस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.